छत्तीसगढ़ : सुकमा में तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : सुकमा में तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : सुकमा में तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार
Modified Date: May 31, 2025 / 08:04 pm IST
Published Date: May 31, 2025 8:04 pm IST

सुकमा, 31 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन इनामी नक्सलियों को गिफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदपल्ली गांव के जंगल में तीन नक्सलियों डोडी पोदिया उर्फ प्रकाश (36), डोडी पाण्डू (18) और डोडी नंदू (28) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि डोडी पोदिया और डोडी पाण्डू पर आठ-आठ लाख रुपये और डोडी नंदू पर पांच लाख रुपये का इनाम है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों को गोंदपल्ली और आस-पास के इलाक़े में रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ ग्रामीण की हत्या और अन्य अपराध में संलिप्त होने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा सं संजीव शफीक

शफीक


लेखक के बारे में