registration date extended for the farmer in madhya pradesh
अंबिकापुर। पूरे प्रदेश में बीते कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। बस्तर संभाग में तो हालत बेहद खराब हो गए। यहां कई गांव टॉपू बन गए। हालांकि अब बारिश के थमने के बाद जनजीवन सामान्य हुआ है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
यह भी पढ़ें: Nag panchami 2022: इन 2 शुभ मुहूर्त में होगी नाग देवता की पूजा, नाग पंचमी पर बन रहा ये खास संयोग
वहीं बात करें उत्तर छत्तीसगढ़ की तो सरगुजा संभाग में बारिश नहीं होने से किसान परेशान हो गए हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि बारिश नहीं होने से बुआई तक नहीं हो पाया है। करीब 35 सालों में सबसे कम वर्षा सरगुजा संभाग में दर्ज की गई है। बता दें कि संभाग के पांच जिलों में बारिश नहीं होने से सूखे की आशंका है। वहीं हालात नहीं सुधरे तो एक बार फिर किसानों की मेहनत बर्बाद हो सकता है।
यह भी पढ़ें: बाल बाल बचे छात्र, अचानक भरभराकर गिरी स्कूल की छत, पालकों में आक्रोश
प्रदेश में जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई है। जिसके चलते खेती किसानी का काम जोरो पर है। वहीं मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर सरगुजा संभाग में बारिश नहीं होना किसानों के साथ-साथ अधिकारियों की भी चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग भी सरगुजा के पांच जिलों में बारिश नहीं होने से हैरान है।