CG Hindi News: जेल में बंद कैदी से मुख्य प्रहरी ने करवाया ऐसा काम, शिकायत सुनकर SP और IG के उड़े होश
CG Hindi News: जेल में बंद कैदी से मुख्य प्रहरी ने करवाया ऐसा काम, शिकायत सुनकर SP और IG के उड़े होश
Prisoners Suffering to Aids: बिना किसी से संबंध बनाए जेल के 15 कैदियों को हो गया एड्स / Image Source: Symbolic
दुर्ग: CG Hindi News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कैदी जेल से छुटने के बाद जेल प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है। आरोप है कि जेल के मुख्य प्रहरी रमेश बारसे ने बंदी से बेटे के नाम पर स्कूटी खरदवाई थी। जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट किया गया था। आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर बंदी की पिटाई की जाती थी।
CG Hindi News बंदी के जेल से छुटने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। जेल से छुटने के बाद बंदी ने दुर्ग SP और IG को इसकी शिकायत दी। बंदी ने बताया कि जेल के मुख्य प्रहरी रमेश बारसे ने जेल में स्कूटी खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करवाया था और बेटे के नाम पर स्कूटी खरीदवाई थी। बंदी के शिकायत के बाद अब पुलिस मामले को संज्ञान में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



