Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री ने अटल डिजिटल केंद्र का किया अवलोकन, बल्दाकछार में भी पहुंची डिजिटल लेन- देन की सुविधा

Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री ने अटल डिजिटल केंद्र का किया अवलोकन, बल्दाकछार में भी पहुंची डिजिटल लेन- देन की सुविधा

Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री ने अटल डिजिटल केंद्र का किया अवलोकन, बल्दाकछार में भी पहुंची डिजिटल लेन- देन की सुविधा

Sushasan Tihar | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 9, 2025 / 04:01 pm IST
Published Date: May 9, 2025 4:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल डिजिटल सेवा केंद्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से इसका लाभ उठाने की अपील की।
  • अटल डिजिटल सेवा केंद्र में नागरिक सेवाएं जैसे जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन, और बिजली बिल भुगतान जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • बिसनी बाई ध्रुव और सविता ने इस केंद्र से पैसा आहरित किया, जिससे इस डिजिटल सुविधा का प्रभावी रूप से उपयोग दिखा।

बलौदाबाजार: Sushasan Tihar सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कसडोल विकासखंड के बल्दाकछार पहुंचे। इस दौरान साय ने अटल डिजिटल सेवा केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र संचालक व्हीएलई रोशन लाल पटेल से संचालन एवं उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान बल्दाकछार की बिसनी बाई ध्रुव एवं घिरघोल की सविता ने अपने बैंक खाते से एक- एक हजार रुपये आहरित किये।

Read More: Banking Facility in Panchayat: खुशखबरी.. इस दिन से सभी पंचायतों में मिलेगी बैंकिंग सुविधा, भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही छत्तीसगढ़ सरकार 

Sushasan Tihar मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को अधिक से अधिक- सुविधा मुहैया कराने प्रतिबद्ध है। अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू होने से अब बैक जाना नहीं पड़ेगा, बैंकिंग सहित अन्य सुविधाएं यहीं से मिल जाएगगी। उन्होंने ग्रामीणों को अटल डिजिटल सुविधा केंद्र क़ा लाभ लेने कहा।

 ⁠

Read More: Pakistan Begging: फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! जंग के बीच पूरी दुनिया से मांगी लोन की भीख, PIB ने पूछा- ये कोई तरीका है भीख मांगने का?

बिसनी बाई ने बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खुल जाने से बहुत सुविधा हो रही है। अब गांव में रोजी मजदूरी करने के बाद थोड़ा समय मिलने पर सुविधा केंद्र से पैसा निकाल लेते हैं।

Read More: India Pakistan Latest News: ‘इस सिलसिले को बंद किया जाए’, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान, दोनों देशों को लेकर कही ये बात 

व्हीएलई रोशन पटेल ने बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र बल्दाकछार का शुभारंभ

पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल 2025 को हुआ है। इस केंद्र में नागरिक सुविधाएं अंतर्गत जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, राजस्व सेवाएं, सीएससी आईडी,वित्तीय सेवाएं अंतर्गत नगद आहारण,फंड ट्रांसफर, बीमा ऑनलाइन, पेंशन, पैन कार्ड, तथा सीएससी सेवाएं अंतर्गत सरकारी योजनाओ का पंजीयन, पासपोर्ट आवेदन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग, ई -डिस्ट्रिकट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।