15 अप्रैल के बाद 8वीं तक के बच्चों को स्कूल जाना नहीं होगा अनिवार्य, लेकिन शिक्षकों को देनी होगी अपनी उपस्थिति

15 अप्रैल के बाद 8वीं तक के बच्चों को स्कूल जाना नहीं होगा अनिवार्य : Children up to class 8 will not have to go to school After April 15

15 अप्रैल के बाद 8वीं तक के बच्चों को स्कूल जाना नहीं होगा अनिवार्य, लेकिन शिक्षकों को देनी होगी अपनी उपस्थिति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: April 7, 2022 10:01 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 31 मार्च के स्थान पर 30 अप्रैल तक वृद्धि की गई है। आगामी शैक्षणिक सत्र 01 मई से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य के लिए प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में संचालित सभी शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों की उपस्थिति 15 अप्रैल के बाद अनिवार्य नहीं होगी, पालक चाहें तो अपने पाल्यों को अध्यापन के लिए विद्यालय भेज सकते हैं, परन्तु शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

Read more : IPL 2022 : पृथ्वी शॉ ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 150 रन का लक्ष्य 

स्कूल संचालन और बच्चों तथा शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में पहले से ही यह नीति है कि कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों को परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में नहीं रोका जाता है।

 ⁠

Read more : थाने में पत्रकार और उनके साथियों के कपड़े उतरवाने के मामले पर एक्शन, 2 थाना प्रभारी लाइन हाजिर, एसपी ने दिए जांच के आदेश 

कक्षा पहली से 8वीं तक के समस्त बच्चों को सामान्य रूप से वर्तमान शिक्षा सत्र में अगले कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश के सभी विद्यालयों में बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों का सतत् मूल्यांकन किया जाता है। इसके आधार सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षण देने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी राज्य में कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए यह नीति लागू रहेगी।

Read more : इमरान खान को लगा तगड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया संवैधानिक, होगा अविस्वास प्रस्ताव से सामना


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।