सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दी राजिम भक्तिन माता जयंती की बधाई व शुभकामनाएं

सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राजिम भक्तिन माता जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दी राजिम भक्तिन माता जयंती की बधाई व शुभकामनाएं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: January 6, 2022 6:17 pm IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राजिम भक्तिन माता जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि धर्मनिष्ठा और कर्मठता की प्रतीक राजिम माता के नाम पर छत्तीसगढ़ की धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी राजिम का नाम पड़ा है। उन्होंने कहा कि भक्तिन तेलिन माता का त्याग, तपस्या और सत्कर्म हमे हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

Read more : मोदी की पंजाब से वापसी का कारण सुरक्षा चूक था या किसानों का आक्रोश? राकेश टिकैत ने की जांच की मांग 

वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने प्रदेशवासियों को राजिम भक्तिन माता जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान के प्रति अपार सेवाभाव रखने व पुण्य-प्रताप के कारण राजिम भक्तिन माता की अलग पहचान है। साहू समाज के हजारों श्रद्धालुओं की भक्तिन राजिम माता पर गहरी आस्था है। भक्तिन राजिम माता का त्याग, तपस्या और सत्कर्म हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

 ⁠

Read more : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पंजाब में मोदी ने की नौटंकी, प्रधानमंत्री को दे देना चाहिए इस्तीफा 

उन्होनें कहा कि राजिम में महानदी और पैरी नदियों का संगम है। संगम स्थल पर ‘कुलेश्वर महादेव’ जी का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का संबंध राजिम की भक्तिन माता से है। छत्तीसगढ़ राज्य के राजिम क्षेत्र राजिम माता के त्याग की कथा प्रचलित है और भगवान कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद इस क्षेत्र को प्राप्त है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।