‘BJP चुनाव टालने की साजिश तो नहीं कर रही? बंगाल लोगों की मौत हो रही थी, तो भी चुनाव हुए: सीएम भूपेश बघेल

'BJP चुनाव टालने की साजिश तो नहीं कर रही? CM Baghel statement on speculation postponement of elections in 5 states

  •  
  • Publish Date - December 28, 2021 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर: speculation postponement of elections उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन चुनाव पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है। इसके बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को टाला जा सकता है। इन अटकलों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

speculation postponement of elections सीएम बघेल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना से लोगों की मौत हो रही थी, तो भी चुनाव नहीं टाले गए थे। अभी ओमिक्रॉन के मामले कम हैं, फिर भी चुनाव टालने की बात कही जा रही है। BJP चुनाव टालने की साजिश तो नहीं कर रही?

Read More: ‘मुस्लिम शासकों के गलत आचरण के चलते फैला कोरोना’ इमाम साहब की थ्योरी सुनकर पीटने लगेंगे माथा

बता दें कि र्वाचन आयोग ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ उन राज्यों की कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की, जहां चुनाव होने हैं। आयोग ने सरकार से इन राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम तेज करने को कहा। आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर में कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक लेने वालों का प्रतिशत अब भी कम है, जबकि उत्तराखंड और गोवा में यह लगभग 100 प्रतिशत है ।

Read More: 7th Pay Commission:इन बर्खास्त कर्मचारियों की पुन:बहाली नहीं होगी..यहां के लिए दिया गया आदेश