CM Bhupesh announces "Sian" helpline, old people will get help

CM भूपेश ने “सियान” हेल्पलाइन की घोषणा की, वृद्धजनों को आपात स्थिति में मिलेगी सहायता

CM Bhupesh announces "Sian" helpline, old people will get help in emergency

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : September 30, 2022/8:57 pm IST

“Sian” helpline is launched for old people : दिल्ली :बचपन से हमे सिखाया जाता है कि अपने से बड़ो का मान सम्मान हमेशा किया जाना चाहिए। बड़ो का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में छिपे इस सम्मान को व्यक्‍त करने के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है, जिसके जरिये हम अपनी भावनाएं व्यक्त कर सके। इसलिए प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस या अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व में वृद्धों व प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से इस दिन को चिंहित किया गया है।

यह भी पढ़े:दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इंस्टा Reels और video बनाने वालों को दी सख्त हिदायत, इसके तहत नहीं मिलेगा एडमिशन

सीएम ने “सियान” हेल्पलाइन की घोषणा

“Sian” helpline is launched for old people ; इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। सीएम भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर “सियान” हेल्पलाइन की घोषणा की। इस हेल्प लाइन की शुरआत राज्य स्थापना दिवस पर की जाएगा। जिसकी मदद से वृद्धजनों को आपात स्थिति से सहायता मिलेगी । वृद्धजनों के साथ इन दिनों हो रही लगातार बदसलूकी को देखते हुए सीएम द्वारा ये फैसला लिया गया है। इस हेल्प लाइन नंबर के जरिए उम्म्मीद की जा रही है की वृद्धजनों के साथ हो रही क्रूरता से राहत मिलेगी।

 
Flowers