सिंधिया की चुनौती पर बोले भूपेश, इनसे क्या बात करूं, फिर मचा बवाल, जानिए
रायपुर। CM भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया पहले अपने पुराने बयान को निकालकर देख लें। जिनकी कोई ऑडियोलॉजी नहीं है। जो दल बदलते हैं, ऐसे लोगों का जवाब देना उचित नहीं समझता।
ये भी पढ़ें : Weather Alert : प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में आज हो सकती बारिश, लू के थपेड़ों से मिलेगी राहत
वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने CM भूपेश बघेल के सिंधिया के बयान पर कहा कि पार्टी बदलने को लेकर कोई बात है ही नहीं। उन्हें सिंधिया ने जो चुनौती दी है, उसे स्वीकार करना चाहिए। आरोप लगाया कि सीएम भूपेश के पास बात करने को कुछ है ही नहीं, इसलिए लिए वो बहाने बना रहे हैं। कोई भी कुछ भी बहाने बना सकता है।

Facebook



