CM Bhupesh Baghel Targets BJP Leaders on Sant Kalicharan

BJP नेता खुलकर कालीचरण के समर्थन में नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए कर रहे बयानबाजी: सीएम भूपेश बघेल

BJP नेता खुलकर कालीचरण के समर्थन में नहीं आ पा रहे हैं! CM Bhupesh Baghel Targets BJP Leaders on Sant Kalicharan

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : December 30, 2021/8:21 pm IST

रायपुर: CM Bhupesh Baghel Targets BJP Leaders सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे से वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए संत कालीचरण के मामले को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि BJP नेता खुलकर कालीचरण के समर्थन में नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं। हमारी पूरी कार्रवाई विधिसम्मत है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

CM Bhupesh Baghel Targets BJP Leaders उन्होंने मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इसके पहले भी ऐसी गिरफ्तारी की गई है। मध्यप्रदेश और तेलंगाना की पुलिस ने भी छत्तीसगढ़ में इसी तरह की कार्रवाई की है। जब वह सही है, तो इस पर आपत्ति क्यों?

Read More: कालीचरण को भेजा जाएगा जेल, मामले में रायपुर जिला कोर्ट में हुई सुनवाई

बता दें कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि छत्तीसगढ़ पुलिस को अपने एक्शन की जानकारी मध्यप्रदेश पुलिस को देनी चाहिए थी। इससे इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस से आपत्ति दर्ज कराएंगे।

Read More: मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

फिलहाल महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर आज कालीचरण को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्हें आज सुबह ही खजुराहो से गिरफ्तार किया गया था।

Read More: टीम के साथ विराट कोहली ने भी रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ और धोनी को भी पीछे छोड़ा