कालीचरण को भेजा जाएगा जेल, मामले में रायपुर जिला कोर्ट में हुई सुनवाई
कालीचरण को भेजा जाएगा जेल, मामले में रायपुर जिला कोर्ट में हुई सुनवाई! Sant kalicharan sent to Jail after Hearing in District Court
रायपुर: Sant kalicharan sent to Jail महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण को आज रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां मामले में सुनवाई हुई। ताजा जानकारी मिल रही है कि कोर्ट से उन्हें सीधा जेल भेजा जाएगा। बता दें कि कोर्ट में पेश करने से पहले कालीचरण की जांच कराई गई, जिसमें एंटीजन टेस्ट निगेटिव, BP, सुगर की सभी जांच में कालीचरन पास हो गए।
Sant kalicharan sent to Jail बता दें कि कालीचरण ने राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मागांधी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। वहीं, आज तड़के खजुराहो से कालीचरण की गिरफ्तारी की गई थी।
Read More: टीम के साथ विराट कोहली ने भी रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ और धोनी को भी पीछे छोड़ा


Facebook


