आज दुर्ग और राजनांदगांव जिले के दौरे रहेंगे सीएम भूपेश, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

आज दुर्ग और राजनांदगांव जिले के दौरे रहेंगे सीएम भूपेश ! CM Bhupesh will tour Durg and Rajnandgaon districts today

आज दुर्ग और राजनांदगांव जिले के दौरे रहेंगे सीएम भूपेश, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Lormi to Municipality and Gond Khamhi to Nagar Panchayat

Modified Date: February 2, 2023 / 05:32 am IST
Published Date: February 2, 2023 5:32 am IST

राजनांदगांव। CM Bhupesh सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग और राजनांदगांव जिले का दौरान करेंगे। इस दौरान सीएम भूपेश विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन सहित पूज्य चन्दूलाल चन्द्राकर के पुण्य तिथि, मिलन एवं सम्मान समारोह आदि कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 12 बजे राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम भर्रेगांव पहुंचेंगे। वे वहां बाजार चौक भर्रेगांव में स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे और वहां जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वाधान में आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में शामिल होंगे।

Read More: Union Budget 2023: 5G सर्विस को विकसित करने के लिए 100 लैब्स का ऐलान, मिलेगी सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड 

CM Bhupesh मुख्यमंत्री 2 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम जामगांव (एम) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण करेंगे और स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। फिर तर्रा (पाटन) स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे लताकुंज-तर्रा में चन्द्रनाहू (चन्द्राकर) कुर्मी समाज पाटन-जामगांव (एम) परिक्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित पूज्य चन्दूलाल चन्द्राकर जी के पुण्य तिथि, मिलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे रायपुर लौट आएंगे।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।