गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को सीएम ने दी सौगात, खाते में डाले गए 4.41 करोड़ रुपए |

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को सीएम ने दी सौगात, खाते में डाले गए 4.41 करोड़ रुपए

मौसम ने बदली करवट, तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड CM gave gift to the beneficiaries of Godhan Nyaya Yojana, Rs 4.41 crore deposited in their account

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2022 / 02:10 PM IST, Published Date : December 19, 2022/1:29 pm IST

Godhan Nyaya Yojana payment done: रायपुर, 19 दिसम्बर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ 99 लाख रुपए का भुगतान कर दिय है। मुख्यमंत्री ने 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.2 क्विंटल गोबर के एवज में उनके खाते में 4 करोड़ 41 लाख रूपए की राशि ऑन लाईन अंतरित की।

इस दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

-गौठान समितियों को 94 लाख रुपए का किया गया भुगतान

-महिला समूहों के खाते में 64 लाख रूपए की लाभांश राशि अंतरित की गई

-गोबर विक्रेताओं को अब तक किया गया 192.86 करोड़ रूपए का भुगतान

-गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक किया गया है 169.41 करोड़ रूपए का भुगतान

Godhan Nyaya Yojana payment done

-पिछले पखवाड़े की तरह 1 से 15 दिसम्बर तक पखवाड़े में गोबर खरीदी के लिए प्रदेश के स्वावलंबी गौठनों ने कृषि विभाग की तुलना में अधिक राशि का भुगतान किया

-गोबर विक्रेताओं को आज भुगतान की गई 4.41 करोड़ रुपए की राशि में से 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान 4372 स्वावलंबी गौठानों ने अपने संसाधनों से और 1.66 करोड़ रूपए का भुगतान कृषि विभाग द्वारा किया गया

-स्वावलंबी गौठनों द्वारा अब तक 32.36 करोड़ रुपए के गोबर की खरीदी की गई है।

read more:  रोमांच के साथ मनाना चाहते हैं न्यू ईयर तो चले आइए ‘पचमढ़ी’, प्राकृतिक नजारों के बीच आयोजित किया जाएगा नॉनस्टॉप इवेंट्स

read more: इंद्रावती टाइगर रिजर्व में दिखा राजकीय पशु वन भैसों का झुंड, गदगद हुए वन विभाग के अधिकारी

 
Flowers