Gwalior Viral Video: काली मां की वेशभूषा में किया अश्लील डांस, इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, अब रील वाली युवती ने कह दी ये बड़ी बात

Gwalior Viral Video: काली मां की वेशभूषा में किया अश्लील डांस, इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, अब रील वाली युवती ने कह दी ये बड़ी बात

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 03:09 PM IST

Gwalior Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • काली माता के वेश में डांस कर फंसी युवती,
  • वायरल वीडियो पर मचा बवाल,
  • अब युवती ने जारी किया माफीनामा,

ग्वालियर: Gwalior Viral Video: ग्वालियर में सोशल मीडिया पर काली माता के वेश में डांस करती एक लड़की का वीडियो वायरल होने से विवाद पैदा हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने इसे माता का अपमान बताया और एसपी ऑफिस जाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

यह मांग भारतीय किसान यूनियन अटल संस्था के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु चौहान ने की है। उनका आरोप है कि एक लड़की काली माता की वेशभूषा पहनकर डांस करती नज़र आ रही है। यह अश्लील है और श्रद्धा की भावना को ठेस पहुँचाने वाला है। वीडियो इंस्टाग्राम पर मालती बमरोलिया की आईडी से अपलोड किया गया है।

Gwalior Viral Video: वहीं विवाद बढ़ता देख युवती ने अपना माफ़ी-नामा जारी किया है जिसमें कहा है कि गलती से वीडियो में गाना लगा दिया गया था। मैं हाथ जोड़कर माफ़ी माँगती हूँ। यदि मेरे वीडियो से किसी की भावना को ठेस पहुँची है तो मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं स्वयं काली माँ की पूजा करती हूँ और रोज़ मंदिर जाती हूँ लेकिन गलती से वीडियो में यह गाना लग गया। इसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूँ।

यह भी पढ़ें

"काली माता के वेश में डांस वीडियो" किसने अपलोड किया था?

यह वीडियो मालती बमरोलिया नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था।

"काली माता अपमान" को लेकर एफआईआर दर्ज हुई या नहीं?

अब तक केवल एफआईआर की मांग की गई है। हिंदूवादी संगठन एसपी ऑफिस जाकर शिकायत कर चुके हैं।

"डांस वीडियो विवाद" में युवती ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

युवती ने माफ़ी मांगते हुए बयान जारी किया है और कहा कि वह माँ काली की भक्त हैं, यह गलती अनजाने में हुई।

"ग्वालियर डांस विवाद" में कौन-से संगठन शामिल हैं?

भारतीय किसान यूनियन अटल संस्था के युवा मोर्चा सहित कई हिंदूवादी संगठन इस मामले में सक्रिय हैं।

"काली माता के डांस वीडियो" का सोशल मीडिया पर क्या असर पड़ा?

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं—कुछ लोगों ने विरोध किया तो कुछ ने माफ़ीनामा स्वीकार किया।