CM Vihnudeo Sai News: सीएम साय ने पीएम आवास योजना के हितग्राही संतु चक्रेस को चाबी सौंपकर कराया गृह प्रवेश

CM Vihnudeo Sai News: सीएम साय ने ने पीएम आवास योजना के हितग्राही संतु चक्रेस को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया।

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 01:28 PM IST

CM Vihnudeo Sai News/ Image Credit: CG DPR

रायपुर: CM Vihnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राही संतु चक्रेस को उनके नए आवास की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया। संतु चक्रेश ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले कच्चा मकान होने के कारण बरसात और गर्मी के मौसम में बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें चिंता से मुक्ति मिल गई।

यह भी पढ़ें: NTPC Green Share Price: Q4 में बंपर कमाई, NTPC ग्रीन के शेयरों ने भरी उड़ान, निवेशकों के चेहरे खिले – NSE: NTPCGREEN, BSE: 544289 

Image Credit: CG DPR