घड़ियाली आंसू बहा रहे CM ! भूपेश बघेल के जेल जाने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कसा तंज

raman singh attack on bhupesh baghel statements: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तन्ज कसा है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहता हूं कि उसने भेंट मुलाकात में घड़ियाली आंसू बहने का कार्य किया है । राजनांदगांव में उन्होंने झूठ बोला है ।

घड़ियाली आंसू बहा रहे CM ! भूपेश बघेल के जेल जाने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कसा तंज

raman singh attack on bhupesh baghel statementsraman singh attack on bhupesh baghel statements

Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: November 24, 2022 4:03 pm IST

raman singh attack on bhupesh baghel statements: रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनीति गर्म है अब सीधी बयानबाजी सीएम और पूर्व सीएम के बीच जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि “रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में उन्हें जेल भिजवाया, परिवार वालों को प्रताड़ित किया और अब दिल्ली से प्रताड़ित कर रहे है” पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तन्ज कसा है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहता हूं कि उन्होंने भेंट मुलाकात में घड़ियाली आंसू बहाने  का कार्य किया है । राजनांदगांव में उन्होंने झूठ बोला है ।

READ MORE: भ्रष्ट विधायकों को खरीदकर सरकार बना ली | 20 Minute 100 News | MP-CG Latest News

रमन सिंह ने कहा कि उस दिन भूपेश जी को नहीं बुलाया गया था, कोई समन जारी नहीं किया गया न ही उन्हें और न ही उनके परिवार को बुलाया गया । रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे मुझे जेल भेजा गया, आपने ऐसा कार्य किया कि जेल जाना पड़ा, सुप्रीम कोर्ट में इसका मामला चल रहा है, जल्द इसमें फैसला आएगा । मुख्यमंत्री राजनांदगांव में जाकर जबरदस्ती की सहानुभूति बटोर रहे हैं ।

 ⁠

READ MORE:  #NindakNiyre: ओम माथुर के तीन दिन में तीन बयान भाजपा की तीन चुनौतियों पर कर रहे प्रहार, जानिए पूरा विश्लेषण

सीएम भूपेश बघेल द्वारा BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पर कसे गए तंज पर पूर्व सीएम रामन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि भैरवसिंह शेखावत के संग कार्य करने वाले व्यक्ति है ओम माथुर, उनके बारे में सीएम को इस प्रकार की बात नहीं करनी चाहिए । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 4 वर्षों तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांवों में कोई कार्य नहीं किया है और अब एक मुलाकात के दौरान एक वर्ष का कार्यकाल बचा है तो वादा पर वादा किए जा रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण में कटौती राजनीतिक षड्यंत्र का नतीजा है । कवासी लखमा के बयान पर पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com