CM Vishnudeo Sai Cabinet Mahakumbh 2025: विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के सभी मंत्री इस दिन जाएंगे महाकुंभ, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के सभी मंत्री इस दिन जाएंगे महाकुंभ...CM Vishnudeo Sai Cabinet Mahakumbh 2025: All ministers of Vishnudeo Sai Cabinet

CM Vishnudeo Sai Cabinet Mahakumbh 2025: विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के सभी मंत्री इस दिन जाएंगे महाकुंभ, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

CM Vishnudeo Sai Cabinet Mahakumbh 2025: IBC24

Modified Date: February 1, 2025 / 06:49 am IST
Published Date: February 1, 2025 6:49 am IST

रायपुर : CM Vishnudeo Sai Cabinet Mahakumbh 2025:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ महोत्सव पर पूरी दुनिया की नजर है। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार 13 फरवरी को प्रयागराज दौरे पर रहेगी। सीएम साय अपने कैबिनेट के सहयोगियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रयागराज जाकर महाकुंभ स्नान करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी विशेष विमान से प्रयागराज जाएंगे। सीएम वहां कैबिनेट के सहयोगियों के साथ पवित्र संगम में स्नान करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।

Read More : Maithali Thakur CG State Song : लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज़ ने बिखेरा जादू, गाया छत्तीसगढ़ का राजगीत, सीएम साय ने सराहा

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी जानकारी

CM Vishnudeo Sai Cabinet Mahakumbh 2025:  उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी दी और बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट अयोध्या में श्रीराम रामलला के दर्शन के लिए गए थे, और अब महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। बता दे की महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है। हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं। इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है। ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।