Raipur News: परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी फैमिली के साथ की मुलाकात, देखें तस्वीरें

Raipur News: पीएम के दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से परिवार के साथ मुलाकात की। सीएम के अलावा पूर्व सीएम और वर्तमान डॉ रमन सिंह ने भी अपने पूरे परिवार के साथ पीएम से मुलाकात की है।

Raipur News: परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी फैमिली के साथ की मुलाकात, देखें तस्वीरें
Modified Date: November 30, 2025 / 10:50 pm IST
Published Date: November 30, 2025 10:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से परिवार के साथ मुलाकात की
  • डॉ रमन सिंह ने भी अपने पूरे परिवार के साथ पीएम से मुलाकात की
  • पीएम के दिल्ली रवाना होने से पहले की मुलाकात

रायपुर: Raipur News, तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं पीएम के दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से परिवार के साथ मुलाकात की। सीएम के अलावा पूर्व सीएम और वर्तमान डॉ रमन सिंह ने भी अपने पूरे परिवार के साथ पीएम से मुलाकात की है।

इसे लेकर सीएम साय ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि “सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्।” यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की हमारे परिवारजनों से हुई मुलाकात जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जिस आत्मीयता से मोदीजी ने सबका हाल‑चाल पूछा, बच्चों से सहज होकर बात की और आशीर्वाद दिया, वह अविस्मरणीय है। माननीय प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ उनके सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला, यह हमारे लिए भावुक कर देने वाला क्षण था। इस गरिमामय और आत्मीय भेंट के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

वहीं डॉ रमन सिंह ने भी अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है​ कि ”आज स्पीकर हाउस, नया रायपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी के साथ सपरिवार आत्मीय मुलाकात की। इस भेंट के दौरान पूरे परिवार और विशेषकर परिवार के बच्चों के साथ आदरणीय मोदी जी की तन्मयता और स्नेह से सभी अनुग्रहित हैं। अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर परिवार से मिलने के लिए मैं ह्रदय से श्री मोदी जी का आभार प्रकट करता हूँ।

Raipur News, वहीं पीएम मोदी की रवानगी के दौरान रायपुर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि यह हमारे पूरे प्रदेश और प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य का विषय हैं। यह कॉन्फ्रेंस केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम मोदी का हमारे प्रदेश के प्रति स्नेह दर्शाता है।

इन्हे भी पढ़ें :

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com