CM Vishnudeo Sai Live: एक करोड़ से ज्यादा के इनामी रुपेश समेत 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सीएम और गृहमंत्री कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखें लाइव
CM Vishnudeo Sai Live/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है।
- आज राज्य में 210 नक्सलीयों ने आत्मसमर्पण किया।
- आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का नेतृत्व सीसी सदस्य रूपेश ने किया।
CM Vishnudeo Sai Live: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। आज राज्य में 210 नक्सलीयों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का नेतृत्व सीसी सदस्य रूपेश ने किया। बताया जा रहा है कि, रुपेश पर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम घोषित था। वहीं 2 SZCM (साउथ जोनल कमेटी मेंबर), 15 DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) और 25 ACM (एरिया कमेटी मेंबर) ने भी सरेंडर किया। नक्सलियों के सरेंडर के बाद सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नक्सलियों के आत्मसमर्पण की जानकारी दी है।
CM Vishnu Deo Sai LIVE https://t.co/ZP8SMEbdCm
— IBC24 News (@IBC24News) October 17, 2025
माओवादी कैडरों ने समर्पित किए 153 हथियार
माओवादी कैडरों ने कुल 153 हथियार समर्पित कर हिंसा और हथियारबंद संघर्ष से अपने जुड़ाव का प्रतीकात्मक अंत किया। यह शांति और मुख्यधारा की ओर उनके नए सफर की ऐतिहासिक शुरुआत है।नक्सल विरोधी अभियानों के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में माओवादी कैडरों ने सामूहिक रूप से अपने हथियार समर्पित किए हैं। जिसमें AK 47 Rifles, SLR Rifles, INSAS Rifles, LMG Gun समेत कुल 153 हथियार माओवादी कैडर द्वारा समर्पित की जाएगी। शीर्ष माओवादी कैडर CCM रूपेश @ सतीश, DKSZC भास्कर @ राजमन मांडवी, DKSZC रनीता, DKSZC राजू सलाम, DKSZC धन्नू वेत्ती @ संतू, RCM रतन एलम समेत कुल 210 माओवादी कैडर मुख्यधारा में लौट आए हैं।

Facebook



