गोयल ग्रुप की सराहनीय पहल, दो अस्पतालों को डोनेट किया ट्रॉमा एंबुलेंस, सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Commendable initiative of Goyal Group, donated two trauma ambulances

गोयल ग्रुप की सराहनीय पहल, दो अस्पतालों को डोनेट किया ट्रॉमा एंबुलेंस, सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: January 3, 2022 11:40 pm IST

रायपुरः गोयल ग्रुप ने एक बार फिर अपने सामाजिक सरोकार का निर्वहन किया। श्री बजरंग पावर और इस्पात लिमिटेड ने दो ट्रॉमा एंबुलेंस डोनेट की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक एम्बुलेंस कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और दूसरी एंबुलेंस उपाध्याय अस्पताल रायपुर को समर्पित की। गोयल ग्रुप की इस सौगात से रायपुर के साथ-साथ कांकेर के आदिवासी अंचल के साथ-साथ माइंस के आस-पास के लोग भी लाभ उठा सकेंगे।

Read more : 2023′ की तैयारी, धर्म-धर्मांतरण से दूरी! 2023 के लिए क्या होगा कांग्रेस का चुनावी प्लान? 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले फीता काटा। इसके बाद एंबुलेंस का निरीक्षण किया। उन्होंने एंबुलेंस में मौजूद आधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दोनों एंबुलेंस को रवाना किया। इस पहल के लिए मुख्यमंत्री ने गोयल ग्रुप की सराहना की। आपको बता दें कि वेंटिलेटर और आपातकालीन सेवा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल, MD नरेंद्र गोयल समेत श्री बजरंग पावर एंड इस्पात के अधिकारी मौजूद रहे।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।