मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, 5 लोग डूबे, एक की मौत, कई जगह जलभराव की स्थिति
मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, 5 लोग डूबे, एक की मौत, कई जगह जलभराव की स्थिति: condition worsened heavy rain, one person died due to drowning in rain
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से तेज वर्षा हो रही हैं। रापुर बिलासपुर और बलौदा बाजार जैसे जिले में तो काले बादले हटने का नाम नहीं ले रहा हैं। बिलासपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं। बारिस और बाढ़ के कारण जिले के कई क्षेत्रों में जलभराव कि स्थिती बनी गई हैं। तेज बारिश के चलते जिले के अलग अलग क्षेत्रों में हालत नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं।
बिलासपुर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में 5 लोगों कि डूबने की खबरे आ रही हैं। सीपत, सकरी, सिरगिट्टी और तखतपुर में दो बच्चे समेत 5 लोग भारी बारिश के कारण डूब गए हैं। SDRF की टीम सभी स्थानों में जाकर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। वहीं रेस्क्यू के दौरान तखतपुर में SDRF की टीम ने एक युवक का शव बरामद किया हैं। युवक की डूबने से मौत हो गई हैं। बाकि चार लोगों के लिए SDRF की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।
5 day weather warning for Chhattisgarh state. Dated 13.08.2022
छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 5 दिन की मौसम की चेतावनी। दिनांक 13.08.2022 pic.twitter.com/ZF89OpjZSw— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) August 13, 2022


Facebook


