कांग्रेस ने ब्लॉक और जिला स्तर पर की BRO और DRO की नियुक्ति, मंगलवार को होगी पहली बैठक
Congress appointed BRO and DRO : छत्तीसगढ़ में होने वाले संगठन चुनाव से पहले कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर BRO और जिला स्तर पर DRO की नियुक्ति
Congress appointed BRO and DRO
रायपुर : Congress appointed BRO and DRO : छत्तीसगढ़ में होने वाले संगठन चुनाव से पहले कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर BRO और जिला स्तर पर DRO की नियुक्ति की है। इसकी पहली बैठक मंगलवार को राजीव भवन में सुबह 11:00 से बजे शुरू होगी। इस बैठक में संगठन चुनाव के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवाई शामिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का शामिल होंगे।
निर्धारित तिथि से लेट चल रहा है कांग्रेस संगठन का चुनाव
Congress appointed BRO and DRO : बता दे कांग्रेस संगठन का चुनाव अपने निर्धारित तिथि से कुछ हफ्ते लेट चल रहा है। इसके पीछे कारण कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी के कई गतिविधियों में शामिल होना है। इसलिए संगठन चुनाव में तेजी लाने के लिए BRO और DRO नियुक्ति कर दी गई है। यह सभी पदाधिकारी मंगलवार को बैठक में मिलने वाले निर्देश के बाद अपने जिम्मेदारी वाले ब्लॉक और जिलों में पहुंचकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के साथ काम करेंगे।

Facebook



