‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की फेम ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग
ye rishta kya kehlata hai; mohena kumari: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेम मोहिना कुमारी इन दिनों काफी चर्चा में है।
mohena-kumari-
ye rishta kya kehlata hai; mohena kumari: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की फेम मोहिना कुमारी इन दिनों काफी चर्चा में है। टीवी के मनोरंजन जगत में उनके मदरहुड एंजॉय को लेकर लोग तरह-तरह के बात कर रहे हैं। हाल ही में अपने नन्हे मुन्हे के साथ मदरहुड एंजॉय करते स्पॉट किया गया था। मोहिना ने बतौर एक्ट्रेस से लेकर मां बनने तक के अपने स्टाइल इवोल्यूशन का वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने अपनी मां बनने की फीलिंग को बड़े ही इमोशनल तरीके से एक्सप्रेस किया।
READ MORE : Nora Fatehi ने गुलाबी साड़ी में स्टेज पर लगाई आग, ऐसे दिखाए डांस मूव्स कि टैरेंस ने गोद में उठा लिया
मोहिना के इस वीडियो पर टीवी सेलेब्स ने भी कमेंट कर बधाई दी है। टीवी एक्ट्रेस लता सभरवाल ने कमेंट किया – ‘लव यू’, वहीं ख्वाबों के परिंदे फेम एक्ट्रेस मानसी मोघे ने लिखा- ‘बेहद सुंदर’। बात करें फैंस की तो वो भी महिना के इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस मोहिना की इस जर्नी से इतने खुश हुए कि कमेंट में तारीफों का तांता लग गया है। एक यूजर ने लिखा- ‘आप सबके लिए इंस्पिरेशन हो मैम’, एक दूसरे यूजर ने कहा- ‘बहुत अच्छा लगता है जिस तरह से आप हर ओर पर कामयाब हुए हो’।
View this post on Instagram
Read more: VIDEO VIRAL: राष्ट्रपति के घर में मिले करोड़ों रुपए, ये देख प्रदर्शनकारियों के उड़े होश, सब कुछ छोड़कर गिनने लगे नोट
मोहिना ने वीडियो शेयर कर फैंस से अपने फीलिंग्स को साझा किया और लिखा – ‘विकास की शक्ति, एक मिशन पर लड़की, अब भक्ति की मां, कोई पछतावा नहीं, बस भावनाएं, वह शक्ति है, उन्नति की पावर, एम केएस’। मोहिना ने पूरी जर्नी शेयर की है। एक्ट्रेस ने वीडियो में एक्टिंग से लेकर शादी, प्रेग्नेंसी और फिर मां बनने के पूरे सफर को शो किया है।

Facebook



