बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने किया विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार

बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने किया विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार

बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने किया विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार
Modified Date: July 18, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: July 18, 2025 1:45 pm IST

रायपुर, 18 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को परेशान करने तथा उन्हें दबाने के लिए किया जा रहा है।

ईडी ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य के दुर्ग जिले के भिलाई शहर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

विधानसभा के जारी मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के नेता चरणदास महंत ने सदन में पूछा कि क्या सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था से काम कर रही है या मोदी जी की व्यवस्था से।

 ⁠

महंत ने कहा कि जिस तरह से ईडी छापेमारी कर रही है, वह हम पर दबाव बनाने तथा हमें और हमारे परिवार के सदस्यों को परेशान करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, ”हमारे बेटे को उसके जन्मदिन पर (ईडी ने) उठा लिया है।”

महंत ने कहा, ”हम इस कदम का कड़ा विरोध करते हैं और विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं।”

इसके बाद, भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के सदस्य सदन से चले गए।

शुक्रवार को राज्य विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र का आखिरी दिन है।

भाषा संजीव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में