बिलासपुरः जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव टाकेश्वर पाटले के घर हुई डकैती के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय पर डकैती कराने का शक जाहिर किया है। साथ ही मामले की लिखित शिकायत एसपी से की है। जिस पर एसपी ने शिकायत के आधार पर जांच की बात कही है। वहीं आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर उनकी राजनीतिक हत्या करना चाहते हैं। उन्होंने खुद पुलिस से निष्पक्ष जांच करने और साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश करने की मांग की है।
आपको बता दें कि 13 जनवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र के दर्रीघाट में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव टाकेश्वर पाटले के घर हथियारबंद लोगों ने डकैती की वारदात की थी। पुलिस मामले में परिजनों का बयान और संदेहियों से पूछताछ कर हर पहलू पर जांच कर रही है। लेकिन 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
IBC24 पर सबसे बड़ा खुलासा, देखिए दोपहर 12 बजे
4 hours ago