फिर से राष्ट्रीय प्रवक्ता बने कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल, मुम्बई और झारखंड का मिला प्रभार..जानें किसे मिला कहां का प्रभार
कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है, इनके अलावा संजीव शुक्ला को महाराष्ट्र का प्रभार मिला है।
रायपुर। Congress national spokesperson : कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है, इनके अलावा संजीव शुक्ला को महाराष्ट्र का प्रभार मिला है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास ने यह सूची जारी की है।
ये भी पढ़ें: मप्र के स्कूलों में 6 से 12 वीं की नियमित कक्षाएं बुधवार से शुरु
Congress national spokesperson : साथ ही आनंद जाट को राजस्थान का प्रभार और अरुणोदय सिंह परिहार को बिहार का प्रभार मिला है। कांग्रेस नेता आनंद जाट और अरुणोदय सिंह परिहार मध्यप्रदेश के हैं जिन्हे यह जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता : अश्विन के अभी तक नहीं खेलने पर बोले मोईन अली


Facebook



