CG Congress: लखमा की संपत्ति और कांग्रेस कार्यालय को ED ने अटैच किया तो भड़के कांग्रेसी, भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कर दी ये बड़ी मांग

लखमा की संपत्ति और कांग्रेस कार्यालय को ED ने अटैच किया तो भड़के कांग्रेसी, Congress leaders got angry when ED attached Lakhma's property and Congress office

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 06:39 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 6:31 pm IST
CG Congress: लखमा की संपत्ति और कांग्रेस कार्यालय को ED ने अटैच किया तो भड़के कांग्रेसी, भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कर दी ये बड़ी मांग
HIGHLIGHTS
  • ED ने लखमा की संपत्तियों और सुकमा कांग्रेस कार्यालय को किया अटैच।
  • कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार की साजिश बताते हुए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की जांच की मांग की।
  • BJP ने पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस भवन भ्रष्टाचार की नींव पर बना था।

रायपुरः CG Congress: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सुकमा में लखमा के मकान और रायपुर के बंगले को ED ने अटैच किया है। सुकमा कांग्रेस पार्टी के कार्यालय को भी अटैच किया है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं का रिएक्शन आना शुरू हो गया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने कहा कि मेल के माध्यम से कार्यालय सील होने की जानकारी मिली है। ईडी कांग्रेस को ललकार रही है। देश में यह पहली ऐसी घटना है। सुकमा कांग्रेस भवन बनाने कार्यकर्ताओं की खून-पसीने की कमाई लगी। मैं चुनौती देना चाहता हूं ईडी को भाजपा कार्यालय की भी जांच करें। करोड़ों रुपये से फाइव स्टार होटल की तरह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बना है। उसकी भी जांच की जानी चाहिए।

Read More : Ahmedabad Plane Crash: सीट समेत प्लेन से बाहर गिरे थे रमेश विश्वास, प्लेन क्रैश में कैसे जिंदा बचे? आप भी जानिए 

वहीं ED की कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां अपनी सीमाओं को पार कर रही हैं। आज कांग्रेस के जिला कार्यालय सुकमा को ED ने अटैच कर लिया। यह भाजपा की राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए हमने आलीशान शंकर नगर में कार्यालय बनाया, हम अपना हिसाब दे देंगे, लेकिन क्या ED में साहस है कि वह भाजपा के तमाम जिलों में बनाए गए कार्यालयों का हिसाब लेगी। 150 करोड़ रुपए से बनाए गए कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय का हिसाब लेगी क्या ED, या सिर्फ विपक्ष को बदनाम करने की साजिश रचेगी।

Read More : Katni Crime News: गांव के ही व्यक्ति ने रिटायरमेंट कर्मचारी के साथ की ऐसी हरकत, नहीं बचा मुंह दिखाने के लायक

ED ने लखमा की कौन-कौन सी संपत्तियां अटैच की हैं?

ED ने सुकमा का मकान, रायपुर स्थित बंगला और सुकमा कांग्रेस कार्यालय को अटैच किया है।

“सुकमा कांग्रेस कार्यालय अटैच” करने पर कांग्रेस का क्या कहना है?

कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध और लोकतंत्र पर हमला बताया है। उन्होंने भाजपा कार्यालयों की भी जांच की मांग की है।

ED की यह कार्रवाई किस मामले में की गई है?

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में की गई है, जिसमें कवासी लखमा और उनके बेटे पर संलिप्तता के आरोप हैं।

क्या राजनीतिक पार्टी का कार्यालय पहली बार अटैच हुआ है?

हाँ, कांग्रेस के अनुसार, यह देश का पहला मामला है, जब किसी राजनीतिक दल का कार्यालय ED द्वारा अटैच किया गया है।

भाजपा की क्या प्रतिक्रिया है?

BJP प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का सुकमा कार्यालय भ्रष्टाचार की नींव पर बना था और कार्रवाई पूरी तरह सही है।