‘सरगुजा के अंगूठा छाप आदिवासियों की तरह प्रश्न ना पूछें’ ऐसा क्या पूछ लिया कि पत्रकारों पर भड़के विधायक बृहस्पत सिंह
'सरगुजा के अंगूठा छाप आदिवासियों की तरह प्रश्न ना पूछें! Congress MLA Brihaspat Singh says Thumb impression of Surguja don't ask questions like tribals'
अंबिकापुर: मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाने को लेकर सुर्खियों में आए विधायक बृहस्पत सिंह ने एक और बड़ा बयान दिया है। दरअसल बीते दिनों हुए सड़क हादसे को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक बृहस्पत सिंह ने पत्रकारों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि पत्रकार दिमागी हालत ठीक करके सवाल पूछें, सरगुजा के अंगूठे छाप आदिवासियों की तरह प्रश्न ना पूछें।
बता दें कि बीते दिनों विधायक बृहस्पत सिंह की गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि इस मामले में बृहस्पत सिंह ने सदन में टीएस सिंहदेव से माफी मांग ली थी।

Facebook



