Raipur News: कांग्रेस ने SIR के लिए कांग्रेस विधानसभा प्रभारियों की दूसरी सूची जारी की, किस नेता को बनाया कहां का प्रभारी..देखें सूची

CG Congress Assembly in-charges list for SIR : सूची के अनुसार पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण, विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम, आकाश तिवारी रायपुर दक्षिण, दीपक दुबे दुर्ग शहर, शैलेश पांडे बिलासपुर और राजकिशोर प्रसाद कोरबा के विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं।

Raipur News: कांग्रेस ने SIR के लिए कांग्रेस विधानसभा प्रभारियों की दूसरी सूची जारी की, किस नेता को बनाया कहां का प्रभारी..देखें सूची

CG Congress Assembly in-charges for SIR, image source: file image congress X post

Modified Date: November 21, 2025 / 06:05 pm IST
Published Date: November 21, 2025 6:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • देशभर में चल रहे SIR को लेकर कांग्रेस  गंभीर
  • कांग्रेस ने 49 विधानसभा के प्रभारी की सूची जारी की
  • पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण, विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम विधानसभा प्रभारी

रायपुर: Raipur News, कांग्रेस ने SIR के लिए विधानसभा प्रभारियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 49 विधानसभा के प्रभारी की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण, विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम, आकाश तिवारी रायपुर दक्षिण, दीपक दुबे दुर्ग शहर, शैलेश पांडे बिलासपुर और राजकिशोर प्रसाद कोरबा के विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं। (CG Congress Assembly in-charges list for SIR)

देशभर में चल रहे SIR को लेकर कांग्रेस  गंभीर

Raipur News, बता दें कि बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस देशभर में चल रहे SIR को लेकर गंभीर हो गई है । कांग्रेस को आशंका है कि SIR के बहाने उनके वोट बैंक को खत्म किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अपने वोट बैंक को बचाने कांग्रेस ने SIR को लेकर बनाई गई निगरानी समिति और बीएलओ को अलर्ट कर दिया है। SIR में किस तरह से नजर रखी जाए और सावधानी बरती जाए इसकी जानकारी देने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट तीनों प्रभारी सचिव के साथ तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे। भाजपा का कहना है कि SIR को लेकर कांग्रेस जनता ने भ्रम पैदा कर रही है। जाहिर है कि प्रदेश में SIR को लेकर पॉलिटिक्स हो रही है।

 ⁠

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता मात्र 4 प्रतिशत वोट वजह से गई । कांग्रेस को आशंका इस अंतर को बढ़ाने भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर SIR के सहारे उनके वोट बैंक में छटनी कर सकती है। कांग्रेस हाईकमान का निर्देश है जिन राज्यों में कांग्रेस कम वोट से हारी है, वहां SIR में गंभीरता से नजर रखें । सभी प्रभारी और प्रभारी सचिवों को अपने-अपने प्रभाव वाले राज्य में जाकर मोर्चा संभालने को कहा गया । इसी के तहत प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, तीनों प्रभारी सचिव से तीन दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। वे यहां संभागवार निगरानी समिति जिला और विधानसभा प्रभारियों की बैठक लेंगे । हाई कमान ने ये भी निर्देश दिया है, SIR को सीरियस नहीं लेने वाले प्रभारी और BLA को तत्काल बदलने दिया जाए ।

SIR को लेकर कांग्रेस की स्थिति पर मंत्री गजेंद्र यादव का तंज

SIR को लेकर कांग्रेस की स्थिति पर मंत्री गजेंद्र यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की तुलना नहीं हो सकती । संगठन के आधार पर बीजेपी चलती है । बीजेपी में जन जागरूकता को लेकर भी काम होता है । कांग्रेस में कहीं संगठन पद्धति लागू नहीं होती, यह व्यक्तिगत पार्टी है । कांग्रेस में नेताओं के घरों से संगठन चलता है । BJP की नकल से कांग्रेस काम करने का प्रयास कर रही है ।

कांग्रेस हाई कमान तो SIR को गंभीरता से ले रही है लेकिन इसके लिए उन्होंने जिन्हें BLA बनाया है वो उसको लेकर उतना गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं भाजपा के BLA, BLO के साथ मिलकर SIR की प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस को आशंका हो रही है ।\

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com