Rohtak Honour Killing: सूरज-सपना की लव स्टोरी का अंत, प्यार में बदली स्कूल की दोस्ती, परिवार आड़े आया तो भागकर की शादी

Rohtak Honor Killing: हरियाणा के रोहतक में सपना ऑनर किलिंग का शिकार हुई है। सपना की हत्या उसी के भाई ने पांच गोलियां मारकर की है। सपना और सूरज एक ही स्कूल में पढ़ते थे।

Rohtak Honour Killing: सूरज-सपना की लव स्टोरी का अंत, प्यार में बदली स्कूल की दोस्ती, परिवार आड़े आया तो भागकर की शादी

Rohtak Honour Killing, image source: file image

Modified Date: November 21, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: November 21, 2025 3:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रोहतक में सपना ऑनर किलिंग का शिकार
  • रात को घर में घुसे और छाती पर मार दी पांच गोलियां
  • सूरज को मारने की बनाई प्लानिंग

रोहतक: Rohtak Honour Killing, हरियाणा के रोहतक में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक भाई ने अपनी बहन की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने अपने ही गांव के युवक से लव मैरिज की थी। तीन साल पहले पहले मैरिज के बाद से ही सपना और सूरज गांव से बाहर थे। आरोपी ने रात को घर में घुसकर सपना को पांच गोलियां मार दी।

बताया जा रहा है कि स्कूल में सपना और सूरज एक साथ पढ़ाई करते थे। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन उनके प्यार में समाज और परिवार आड़े आ गए। परिजनों ने दोनों का स्कूल छुड़वा दिया। इसके बाद भी जैसे जैसे समय बढ़ता गया सपना और सूरज का प्यार बढ़ता गया और दोनों ने एक दिन घर से भागकर शादी कर ली। कुछ दिनों के बाद दोनों के एक बेटा भी पैदा हुआ जो अब दो साल का है।

रोहतक में सपना ऑनर किलिंग का शिकार

Rohtak Honour Killing दरअसल, हरियाणा के रोहतक में सपना ऑनर किलिंग का शिकार हुई है। सपना की हत्या उसी के भाई ने पांच गोलियां मारकर की है। सपना और सूरज एक ही स्कूल में पढ़ते थे। सपना ने 2022 में सूरज से कोर्ट मैरिज की थी और दोनों गांव से चले गए थे और शहर में रहने लगे थे। तीन साल तक वहीं रहे। सूरज ऑटो चलाकर गुजारा करने लगा था।

 ⁠

कुछ समय बाद दोनों को लगा कि अब परिवारवालों को कोई परेशानी नहीं होगी औऱ गांव में हालात ठीक हो गए होंगे। इसी वजह से गांव लौट आए, सूरज और सपना की गांव में वापसी आरोपी भाई को अखरने लगी और फिर उसने सूरज और सपना को रास्ते से हटाने के प्लान बना लिया। सूरज और सपना को अपनी जान का अंदेशा था और इसलिए उन्होंने घर पर सीसीटीवी भी लगवाए थे।

रात को घर में घुसे और छाती पर मार दी पांच गोलियां

Rohtak Honour Killing बीते बुधवार रात को सूरज ऑटो लेकर काम पर गया था और घर पर उसकी पत्नी सपना, मां निर्मला और छोटा भाई साहिल मौजूद थे। रात 9.40 मिनट पर सपना का भाई संजू अपने 3 साथियों के साथ उनके घर पर पहुंचा और आते ही सपना को 5 गोलियां मार दी। साहिल उसे बचाने के लिए आया तो संजू ने उसकी छाती में गोली मार दी। संजू का पीजीआई में इलाज चल रहा है, मां निर्मला ने बताया कि उसके बड़े बेटे सूरज ने 3 साल पहले गांव की ही 23 वर्षीय सपना से लव मैरिज की थी और उनका 2 साल का बेटा है। सपना के परिवार के लोग इस शादी के पक्ष में नहीं थे।

सूरज को मारने की बनाई प्लानिंग

इसके बाद संजू अपने तीन दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में वह सूरज को भी मारने के लिए प्लानिंग कर रहा था। इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस के साथ आरोपियों का एनकाउंटर हो गया। एनकाउंटर में सभी चारों आरोपी घायल हैं, और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com