Congress Sambhagiya Sammelan : अंबिकापुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन आज, कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज होंगे शामिल
Congress Sambhagiya Sammelan : कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए संभागीय स्तर सम्मेलन का आयोजन कर रही है ।
Congress Sambhagiya Sammelan
अंबिकापुर : Congress Sambhagiya Sammelan : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए संभागीय स्तर सम्मेलन का आयोजन कर रही है । कांग्रेस ने अब तक प्रदेश के चार संभाग बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में संभागीय सम्मलेन का आयोजन किया था। वहीं अब इस कार्यक्रम का समापन आज प्रदेश के पांचवे संभाग सरगुजा के अंबिकापुर में होगा।
यह भी पढ़ें : केशकाल घाट में लगा लंबा जाम, लगी वाहनों की लंबी कतार, मौके पर पहुंची पुलिस
कुमारी सैलजा समेत कई दिग्गज होंगे शामिल
Congress Sambhagiya Sammelan : अंबिकापुर में होने वाले इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा भी अंबिकापुर पहुंचेगी। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कुमारी सैलजा का यह पहला सरगुजा दौरा भी होगा। इसी कारण से इस संभागीय सम्मेलन को और भी महत्वपूर्ण तरीके से देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे।
Congress Sambhagiya Sammelan : वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस चुनावी शंखनाद भी करेगी। इस कार्यक्रम में पूरे संभाग के 800 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस नेता पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं सीएम भूपेश बघेल संभागीय सम्मेलन के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

Facebook



