महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने भिलाई से शुरू किया जन जागरण अभियान, सीएम बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई कार्यकर्ता हुए शामिल
Congress started public awareness campaign from Bhilai against inflation
भिलाईः पेट्रोल-डीजल में महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज भिलाई से जन जागरण अभियान की शुरुआत कर दी है। इस 5 किलोमीटर की पदयात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रधव्ज साहू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं शामिल हुए। पदयात्रा के बाद भिलाई के लाल मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
READ MORE : T20 WC FINAL : ऑस्ट्रेलिया बना टी-20 क्रिकेट का नया चैंपियन, पहली बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब
उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में BJP चुनाव हारेगी तो पेट्रोल और डीजल के 2014 से पहले के दाम पर मिलने लगेंगे। CM ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल में एक्साइज के अलावा सेस भी कम करना चाहिए। पंडित नेहरू की जयंती के मौके पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि नेहरू जी ने भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना की थी लेकिन आज केंद्र की सरकार BSP को उद्योगपतियों को बिकने देना चाहती है। CM भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव आते-आते किसानों को धान का दाम 28 सौ रुपए मिलेगा।

Facebook



