Marpeet Ka Viral Video: ठेकेदार ने SECL अधिकारी को जूते से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
Marpeet Ka Viral Video: सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार ने SECL अधिकारी की जूते से पिटाई कर दी।
Marpeet Ka Viral Video/ Image Credit: IBC24 X Handle
- सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार ने SECL अधिकारी की जूते से पिटाई कर दी।
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
- मारपीट करने वाले ठेकेदार की पहचान अशोक अग्रवाल के रूप में हुई है।
सूरजपुर: Marpeet Ka Viral Video: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार ने SECL अधिकारी की जूते से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मारपीट करने वाले ठेकेदार की पहचान अशोक अग्रवाल के रूप में हुई है। अशोक अग्रवाल ने ऑफिस के अंदर SECL अधिकारी के साथ गाली गलौच की। इतना ही नहीं ठेकेदार का गुस्सा इतना बढ़ गया कि, उसने अधिकारी के साथ मारपीट कर और अधिकारी पर जूते बरसा दिए।
वायरल हो रहा वीडियो
Marpeet Ka Viral Video: इस घटना को वहां मौजूद शख्श ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में ठेकेदार अधिकारी की पिटाई करते हुए शासन और सत्ता की धौंस दिखा रहा है। ठेकेदार अग्रवाल अधिकारी को कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि, तू जनता नहीं है मेरे को, मैं क्या चीज हूं तुम्हे पता नहीं है। इतना ही ठेकेदार ने अधिकारी को जमकर गालियां भी दी और देख लेने की धमकी दी है। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
▶️सूरजपुर: ठेकेदार ने SECL अधिकारी को पीटा
▶️मामूली बात से नाराज ठेकेदार ने की पिटाई
▶️मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
▶️विश्रामपुर थाना क्षेत्र का मामला#Surajpur #CGNews #Chhattisgarh #Crime #Fight #ViralVideo @SURAJPUR_POLICE pic.twitter.com/yqhys6BSHT— IBC24 News (@IBC24News) April 18, 2025

Facebook



