CG Corona Update : प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना, आज मिले इतने नए मरीज…
CG Corona Update : प्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना : Corona growing rapidly in Chhattisgarh, 259 new patients found today
4 doctors of district hospital corona positive
रायपुर । प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। जिला प्रशासन ने इसके रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी किए है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे है। अगर समय रहते इसके रोकथाम के लिए सख्त कदम नहीं उठाए गए तो मामला बिगड़ सकता है। छत्तीसगढ़ के लगभग 22 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए है। देशभर में भी रोजना कोविड के 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे है। ऐसे में आम जन को हर स्थिति एहतियात बरतने की जरुरुत है।
यह भी पढ़े : सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई सुनवाई टली, ये रही वजह…
बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 259 नए मरीज मिले है। आज कुल 1979 सैंम्पलों की जांच हुई है। वहीं 450 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत घर भी लौट गए है। छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 13.09 प्रतिशत हो गया है।
आज 259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई और 450 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/S6VKrYED9w
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 22, 2023
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल…

Facebook



