Corona infection increased in Chhattisgarh, most new patients appeared in Durg

छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, दुर्ग में सामने आए सबसे ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस में इजाफा

रायपुर, राजनांदगांव और कोरबा में तीन-तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : November 21, 2021/9:09 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा 6 नए मरीज दुर्ग में सामने आए हैं। इसके अलावा रायपुर, राजनांदगांव और कोरबा में तीन-तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें : सरकार से नाराज हुए 70 हजार बिजलीकर्मी, 52 जिलों के कर्मचारियों ने की प्रदर्शन की तैयारी

जिसके बाद प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 295 हो गई है। बता दें कि पिछले माह सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 200 के आसपास था। वहीं सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी होने से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोरोना पर कंट्रोल के लिए फिर से नियमों में सख्ती बरतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : धान खरीदी के लिए पंजीयन की आखिरी तारीख खत्म, इस साल 23,94,370 किसानों से की जाएगी धान खरीदी

स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में सक्रिय मरीजों की सख्या सबसे ज्यादा 77 है। इसके बाद दुर्ग में 38 मरीजों का इलाज जारी है। अन्य जिलों में भी कोरोना मरीजों के मामले सामने आने से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan Awards 2021: स्वच्छता में Chhattisgarh अव्वल, मिला सबसे स्वच्छ राज्य का Award