नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF अधिकारी ने की खुदकुशी, सप्ताह भर पहले लौटे थे घर से

नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF अधिकारी ने की खुदकुशी, सप्ताह भर पहले लौटे थे घर से : CRPF officer posted on Naxal front committed suicide

  •  
  • Publish Date - December 31, 2021 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

सुकमाः छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात एक जवान ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। नागालैंड के रहने वाले CRPF इंस्पेक्टर वलंग घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुर्कापाल कैम्प में तैनात थे। वलंग कोबरा 206 बटालियन में इंस्पेक्टर पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। जिले के एसपी सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

read more : अपराजिता’ अभियान से जगी आस, देह व्यापार में धकेली गई महिलाओं की बच्चियों का होगा पुनर्वास

मिली जानकारी के मुताबिक CRPF इंस्पेक्टर वलंग सप्ताह भर पहले घर से छुट्टी मनाकर लौटे थे। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।