Bhilai Crime News: गणेश पंडाल में कटरबाजी, प्रसाद बांट रहे युवक पर किया जानलेवा हमला, चेहरे और शरीर पर किए ताबड़तोड़ वार
Bhilai Crime News: गणेश पंडाल में कटरबाजी, प्रसाद बांट रहे युवक पर किया जानलेवा हमला, चेहरे और शरीर पर किए ताबड़तोड़ वार
Bhilai Crime News | Photo Credit: IBC24
- भिलाई के गणेश पंडाल में युवक पर कटर से जानलेवा हमला
- युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने किया वार
- घायल को जिला अस्पताल रेफर, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है
भिलाई: Bhilai Crime News प्रदेश में अपराध का ग्राफ एक बार फिर बढ़ गया है। यहां आए दिन अलग अलग जिले से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि दुर्ग जिले के भिलाई शहर में एक बार फिर कटरबाजी हुई है। जहां एक युवक ने गणेश पंडाल में प्रसाद बांट रहे युवक को कटर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के बाद युवक को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।
Bhilai Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला सुपेला थाना क्षेत्र के संजय नगर के कुम्हारपारा का है। दरअसल, यहां गणेश पंडाल में एक युवक ने युवती को छेड़ रहा था। इसी दौरान युवती के चाचा ने उसे मना किया तो आरोपी ने चाचा को कटर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद भतीजी ने आसपास के लोगों को बुलाया और सभी ने मिलकर सुपेला अस्पताल पहुंचाया।
इधर घटना के बाद घायल सोमराज कुर्रे के चेहरे और बदन पर पड़े कटर के वार को देख सुपेला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मोहल्ले के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। हालांकि घायल सोमराज कुर्रे ने आरोपी की पहचान की है और बताया है कि कटर मारने वाला युवक मोहल्ले का ही रहने वाला है।

Facebook



