दलित-आदिवासी साथ, नई लामबंदी देगी मात, छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट बढ़ी…

दलित-आदिवासी साथ, नई लामबंदी देगी मात : Dalit-tribal together, new mobilization will defeat, the fragrance of third front increased

दलित-आदिवासी साथ, नई लामबंदी देगी मात, छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट बढ़ी…
Modified Date: May 31, 2023 / 12:06 am IST
Published Date: May 31, 2023 12:06 am IST

रायपुर । दूसरे राज्यों को रोशन करने वाला छत्तीसगढ़ इस बार खुद त्योहार पर बिजली संकट से जूझ रहा है। वजह ये कि प्रदेश के तीनों प्रमुख पॉवर प्लांट्स के पास औसतन 5 दिन का ही कोयला बचा हुआ है। मौजूदा कोल संकट के लिए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश भाजपा को भी घेरा जबकि भाजपा के सांसद कहते हैं कंपनियां हमें बताएं। तब हम समस्या हल पर बात करेंगे। सवाल ये कि क्या, इस बार की दिवाली पर बिजली संकट के लिए सियासी सटायर ही छोड़े जाएंगे या जमीन पर ठोस कुछ किया जाएगा।

यह भी पढ़े : साक्षी मर्डर केस हुआ बड़ा खुलासा…! आरोपी साहिल ने हत्या के दो दिन पहले हरिद्वार से खरीदा था चाकू, पुलिस पूछताछ में जुटी 

प्रदेश में गहराते कोल संकट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि कोयला ढुलाई के लिए यात्री ट्रेनें बंद कर दी गई है। बावजूद इसके पावर कंपनियों को पर्याप्त कोयले के लिए रैक क्यों नहीं मिल रही। सीएम ने ये भी सवाल उठाया कि छत्तीसगढ़ का कोयला आखिर कहां जा रहा है। संयंत्रों को कोयला नहीं सप्लाई किए जाने पर सीएम ने छत्तीसगढ़ बीजेपी को भी कठघरे में खड़ा किया । सीएम के बयान पर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने जवाब दिया कि रेलवे और कोल कंपनी के पास संसाधन सिमित है। जरुरत के हिसाब से सभी को कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कोई समस्या आ रही है। तो बिजली कंपनी के अधिकारी हमें बताए।

 ⁠

यह भी पढ़े : सनी देओल के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनी गदर 2, ये एक्टर लेगा Film में अमरीश पुरी की जगह..    ..

अधिकारियों के मुताबिक इतने बड़े प्लांट के लिए बैकअप स्टॉक जरुरी है । इसलिए यहां पर रोजाना चार रैक रेलवे की लगनी है..लेकिन रेलवे सिर्फ दो ही रैक उपलब्ध करा रहा है.. बहरहाल त्योहारी सीजन के दौरान मांग के अनुरुप बिजली सप्लाय करने के लिए जरुरी है कि संयंत्रो के पास पर्याप्त मात्रा में कोयले का स्टॉक उपलब्ध रहे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कोल कंपनिया राज्य को अतिरिक्त कोयला उपलब्ध कराने के लिए तैयार तो हुई…लेकिन रेलवे से रैक की अनुपलब्धता के कारण कोल का स्टॉक पर्याप्त नहीं है..यानी बिजली की डिमांड बढ़ती है..तो लोड शेडिंग करने के लिए बिजली कंपनी मजबूर होगी।

यह भी पढ़े : प्रदेश के नदियों में समा गई 12 जिंदगियां, अलग-अलग घटनाओं में गई सभी लोगों की जान 


लेखक के बारे में