Amit Shah Bastar Visit: Home Minister Amit Shah on Bastar tour

Amit Shah Bastar Visit: गृह मंत्री अमित शाह कल बस्तर दौरे पर, विकास और सुरक्षा पर होगी अहम बैठक, जानिए मुख्य आकर्षण

गृह मंत्री अमित शाह कल बस्तर दौरे पर...Amit Shah Bastar Visit: Home Minister Amit Shah on Bastar tour tomorrow, will hold important meeting

Edited By :   |  

Reported By: Vedprakash Sangam

Modified Date: April 4, 2025 / 02:20 PM IST
,
Published Date: April 4, 2025 2:18 pm IST

दंतेवाड़ा: Amit Shah Bastar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास पर कल दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान वे दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और देश की खुशहाली की कामना करेंगे। इसके बाद वे हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे और एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में वे क्षेत्र के विकास और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

Read More: Manoj Kumar Blockbuster Film: मनोज कुमार को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बेचना पड़ा था बंगला, मूवी ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

बस्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ लंच

Amit Shah Bastar Visit: गृह मंत्री अमित शाह आमसभा स्थल के पास ही बस्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। लंच में बस्तर के सातों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, दंतेवाड़ा जिले के नगरीय निकाय अध्यक्ष और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों और उनसे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

Read More: Summer Special Trains 2025: गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे का खास गिफ्ट, इन शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

सुरक्षा बलों के जवानों से भी करेंगे मुलाकात

Amit Shah Bastar Visit: अमित शाह पुलिस लाइन कारली में सुरक्षा बलों के जवानों से भी मुलाकात करेंगे। वे जवानों की समस्याओं और नक्सल ऑपरेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही, क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदमों पर भी विचार करेंगे। गृह मंत्री के इस दौरे को बस्तर क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा दौरे पर क्यों आ रहे हैं?

वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे, आमसभा को संबोधित करेंगे और क्षेत्र के विकास व सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

अमित शाह किन लोगों के साथ लंच करेंगे?

वे बस्तर के सातों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरीय निकाय अध्यक्ष और जनपद पंचायतों के अध्यक्षों के साथ लंच करेंगे और विकास कार्यों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।

क्या गृह मंत्री सुरक्षा बलों के जवानों से भी मिलेंगे?

हाँ, वे पुलिस लाइन कारली में सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात करेंगे और नक्सल ऑपरेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

प्रशासन ने इस दौरे को लेकर क्या तैयारियां की हैं?

प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

अमित शाह की इस यात्रा का बस्तर क्षेत्र के लिए क्या महत्व है?

इस दौरे में क्षेत्र के विकास, सुरक्षा, नक्सल समस्या और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर चर्चा होगी, जिससे बस्तर के विकास को गति मिलने की उम्मीद है।