Summer Special Trains 2025: गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे का खास गिफ्ट, इन शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे का खास गिफ्ट...Summer Special Trains 2025: Railways' special gift for summer holidays, summer special trains

Summer Special Trains 2025: गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे का खास गिफ्ट, इन शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

Summer Special Trains 2025 | Image Source | IBC24

Modified Date: April 4, 2025 / 09:12 am IST
Published Date: April 4, 2025 9:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • मप्र के 33 स्टेशन से गुजरेंगी समर स्पेशल 16 जोड़ी ट्रेन,
  • बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की सौगात,
  • ट्रेनें मप्र के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी,

भोपाल: Summer Special Trains 2025: गर्मियों की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 16 जोड़ी (कुल 32) समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें मध्यप्रदेश के 33 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। ये विशेष ट्रेनें मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु सहित 10 राज्यों के विभिन्न स्टेशनों तक जाएंगी।

Read More:  Attack in Shiv Mandir Premises: शिव मंदिर परिसर में हमला.. इस बात को लेकर हुआ था विवाद, पांच लोग घायल

किन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें?

Summer Special Trains 2025: रेलवे ने समर सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इन विशेष ट्रेनों को मंजूरी दी है। मध्यप्रदेश में ये ट्रेनें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, कटनी, सागर, खंडवा, विदिशा, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

 ⁠

Read More:  CG Ki Baat: निगम-मंडलों वाली सौगात..बिगाड़ा बैलेंस या बनी बात? क्या जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर पद बांटे गए?

किन राज्यों तक पहुंचेगी समर स्पेशल ट्रेन?

Summer Special Trains 2025: मध्यप्रदेश से गुजरने वाली ये ट्रेनें गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और राजस्थान के विभिन्न शहरों तक यात्रियों को पहुंचाएंगी।

Read More:  कांग्रेस जिला अध्यक्षों की शक्तियां बढ़ाने के साथ ही तय होगी जवाबदेही, दिल्ली में जिला अध्यक्षों की बैठक

यात्रियों को क्या लाभ होगा?

Summer Special Trains 2025: रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। गर्मी के मौसम में अक्सर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। इन स्पेशल ट्रेनों के कारण अब यात्रियों को यात्रा के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे और उन्हें टिकट कंफर्म मिलने में आसानी होगी।

Read More:  Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चान्स.. इस विभाग में 120 पदों पर होगी भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

टिकट बुकिंग और शेड्यूल

Summer Special Trains 2025: समर स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट IRCTC और रेलवे स्टेशनों के आरक्षण काउंटर से की जा सकती है। ट्रेन के शेड्यूल, रूट और समय की विस्तृत जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।