Dantewada news: पर्यटन नगरी में मंदिर विवाद जारी, भगवान की छत को लेकर विरोध में उतरे ग्रामीण
पर्यटन नगरी में भगवान की छत को लेकर विरोध में उतरे ग्रामीण Controversy continues over roof construction work in Ganesh temple
Controversy continues over roof construction work in Ganesh temple in Barsur
दंतेवाड़ा। पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर बारसुर में इन दिनों गणेश मंदिर में निर्माण कार्य पर विवाद जारी है। इस युगल गणेश मंदिर में पुरानी छत को तोड़ कर नयी छत का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोग इस निर्माण के विरोध में उतर आये हैं। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद इस निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है।
Read More: विधायक और महापौर के वार्ड में ही बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
दरअसल पक्की छत को तोड़ कर युगल गणेश के लिए टिन का शेड लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे ऐसा नहीं होने देंगे। इस निर्माण कार्य को लोगो ने भव्यता और जनभावनाओं के ख़िलाफ़ बताया है। ग्रामीणों को समझाइश देने एएसआई के कर्मचारी भी बारसूर पहुँचे थे, लेकिन स्थानीय लोगो के सामने उनकी एक न चली और वो बैरंग वापस लौट गये। IBC24 से वेद प्रकाश संगम की रिपोर्ट

Facebook



