Chhattisgarh maoist surrender: एनकाउंटर के डर से थर-थर कांप रहे नक्सली!.. एक लाख रुपये के इनामी खूंखार माओवादी ने SP के सामने किया सरेंडर..
Naxalite with a reward of Rs one lakh surrendered in chhattisgarh पिछले महीने की शुरुआत में पुलिस ने देश के सबसे बड़े नक्सल मुठभेड़ को अंजाम देते हुए एक साथ 38 माओवादियों को ढेर कर दिया था।
Maoist surrendered in chhattisgarh | Image Credit- defencexp.com
Naxalite with a reward of Rs one lakh surrendered in chhattisgarh: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मौजूदा साल में नक्सल उन्मूलन अभियान में उल्लेखनीय और ऐतिहासिक सफलताएं अर्जित की है। पुलिस ने महज 11 महीनो के भीतर ही 210 से ज्यादा खूंखार और हथियारबंद माओवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी है। इसी हफ्ते कांकेर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक विशेष अभियान चलाकर 10 माओवादियों को मार गिराया था। इनके पास से ऑटोमेटिक हथियार और दैनिक उपयोग के सामन भी बरामद किये गये थे। इनमें से महज पांच नक्सलियों पर 29 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Chhattisgarh maoist surrender
Naxalite with a reward of Rs one lakh surrendered in chhattisgarh: इसी तरह पिछले महीने की शुरुआत में पुलिस ने देश के सबसे बड़े नक्सल मुठभेड़ को अंजाम देते हुए एक साथ 38 माओवादियों को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ को दंतेवाड़ा-नारायपुर सीमा पर स्थित थुलथुली के जंगल में अंजाम दिया गया था। सुरक्षाबलों ने खूंखार महिला नक्सली और डीवीसी मेंबर नीति उर्फ़ उर्मिला को मार गिराया था। इस ऑप्स में करीब 15 सौ जवान शामिल थे।
छत्तीसगढ़ में माओवादियों का आत्मसमर्पण
Naxalite with a reward of Rs one lakh surrendered in chhattisgarh: पुलिस के इस ऑपरेशन का खौफ लाल लड़कों में साफ देखा जाने लगा है। बताया जा रहा है कि नक्सली आबादी वाले इलाकों से दूरी बना रहे है। दैनिक सामानों के लिए गांव पहुँचने वाले नक्सली भी अब पहाड़ों से बाहर आने में कतरा रहे है। उन्हें हर पर पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी और खुद के साथ मुठभेड़ का डर सताने लगा है। यही वजह है कि नक्सली अब वामपंथ उग्रवाद की विचारधारा को पीछे छोड़ पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में एक लाख रुपये के एक इनामी नक्सली ने जिला पुलिस अधीक्षक के सामने हथियार डाले है। आत्मसमर्पित नक्सली बयानार एरिया कमिटी में सक्रिय था। वह आईईडी ब्लास्ट करने और पुलिस बल को नुकसान पहुँचाने के वारदात में शामिल था। पुलिस और सुरक्षाबलों को इस नक्सली लम्बे वक़्त से तलाश थी। बताया जा रहा है कि उक्त नक्सली ने एसपी गौरव राय के सामने हथियार डाले है।

Facebook



