खेत में इस हालत में मिले पति पत्नी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, जाने पूरा मामला
खेत में इस हालत में मिले पति पत्नी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, जाने पूरा मामला! Dead body of husband and wife found in the field
Euthanasia approved in Portugal
सुरजपुर। Dead body of husband and wife found जिले से एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आई है। यहां एक खेत में पति पत्नी का शव मिला है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया। मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
Dead body of husband and wife found मिली जानकारी के अनुसार, घटना रामानुजनगर इलाके के जगतपुर की है। दरअसल, यहां खेत में पति पत्नी की शव मिलने से दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मौत का कारण पुलिस को अब तक पता न हीं चल पाया है।

Facebook



