रामायण की ‘सीता’ दीपिका बोलीं- मैं हूं न छत्तीसगढ़ की बहू..

Dussehra festival : रामायण की 'सीता' दीपिका बोलीं- मैं हूं न छत्तीसगढ़ की बहू.. I am the daughter-in-law of Chhattisgarh

रामायण की ‘सीता’ दीपिका बोलीं- मैं हूं न छत्तीसगढ़ की बहू..

dipika chikhlia in raipur

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: October 5, 2022 11:07 pm IST

रायपुर। Dussehra festival :  विजयदशमी के महापर्व के मौके पर आज प्रदेशभर में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस भी कॉलोनी में भव्य दशहरा उत्सव मनाया गया। यहां धनुष से निकले अग्निवाण ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतलों को जलाकर नष्ट कर दिया। जोर की आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले को जलाया। पूरा दशहरा मेला परिसर सियावर रामचंद्र की जय से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें:  अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बहुत करीब पहुंचा ये नौजवान भारतीय खिलाड़ी, इस पाकिस्तानी बैट्समैन से है कड़ी टक्कर

Dussehra festival :  कार्यक्रम में इस वजह से और भी ज्यादा खास हो गया कि क्योंकि रामायण सीरियल के सीता-राम यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी शामिल हुई। रावण दहन से पहले अपना संबोधन दिया।

 ⁠

दीपिका चिखलिया बोलीं, मैं हूं न छत्तीसगढ़ की बहू

dipika chikhlia in raipur  दीपिका ने कहा, मुझे यह तो पता था कि यहां भगवान राम की ननिहाल है। हम चंदखुरी में माता कौशल्या के मंदिर गए। वहां लोगों ने पूछा कैसा लगा भगवान राम की ननिहाल आकर। मैंने कहा, यह क्यों नहीं पूछते कैसे लगा ससुराल आकर। मैं हूं न छत्तीसगढ़ की बहू। यह दशहरा बताता है कि, हमें अपने अंदर के रावण को हटाना है और एक अच्छा नागरिक और व्यक्ति बनना है। dipika chikhlia in raipur

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में