महंगाई भत्ते की मांग हुई तेज, सामूहिक अवकाश पर गए अधिकारी-कर्मचारी ने कहा- अन्याय कर रही सरकार
इस दौरान जिला मुख्यालयों और रायपुर के बूढ़ातालाब धरनास्थल में प्रदर्शन होगा। आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में मुख्य सचिव को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
रायपुर। महंगाई भत्ते को लेकर छत्तीसगढ़ में आज सभी सरकारी कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान जिला मुख्यालयों और रायपुर के बूढ़ातालाब धरनास्थल में प्रदर्शन होगा। आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में मुख्य सचिव को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
Read More News : चप्पल पहनकर भगवान शंकर और नंदी के बीच से गुजरी एक्ट्रेस, तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांग है कि केंद्र के समान राज्य के कर्मचारी-अधिकारियों को भी महंगाई भत्ता दिया जाए। इसके अलावा नियमितीकरण, पुराना पेंशन बहाली, विभागीय पदोन्नति-समयमान वेतनमान स्वीकृति समेत 14 सूत्रीय मांगें भी शामिल रहेंगी।
Read More News : शास्त्रों का ज्ञान ले रहा है एक तोता, रोजाना अटेंड करता है संस्कृत की क्लास, कभी बंक नहीं करता क्लास
कर्मचारी नेता विजय झा ने कहा कि कई बार प्रदर्शन हो चुका है लेकिन अब अपनी मांगों को लेकर मशाल उठाकर हड़ताल की जाएगी। हालांकि रायपुर नगर निगम में इस हड़ताल से पेयजल, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था जैसे इमरजेंसी सुविधाएं प्रभावित नहीं होंगी।
Read More News : ससुर के छेड़छाड़ से परेशान पत्नी चली गई मायके, तो पति ने कर ली दूसरी शादी, ससुराल वालों से लिए 40 लाख दहेज

Facebook



