Deputy CM Arun Sao America Visit : आज से एक हफ्ते की अमेरिका यात्रा पर रहेंगे डिप्टी सीएम अरुण साव, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Deputy CM Arun Sao America Visit : उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज से अमेरिका प्रवास पर होंगे। यूएसए का उनका वीजा जारी हो चुका हैं।
Dy CM Arun Sao On Congress । Image Credit: CG DPR
Deputy CM Arun Sao America Visit : रायपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज से अमेरिका प्रवास पर होंगे। यूएसए का उनका वीजा जारी हो चुका हैं। डिप्टी सीएम एक हफ्ते की यात्रा के लिए आज यानि 9 सितम्बर को रवाना होंगे। इस दौरान अरूण साव अमेरिका के तीन शहरों की यात्रा करेंगे। डिप्टी सीएम साव यहां एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में शामिल होंगे। इस दौरान वे सड़क निर्माण की नवीनतम तकनीक की भी जानकारी लेंगे।

Facebook



