ACB-EOW Raid in Dhamtari: धमतरी में ACB की बड़ी कार्रवाई! स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल के दामाद के घर भी छापा, छानबीन जारी
धमतरी में ACB की बड़ी कार्रवाई...ACB-EOW Raid in Dhamtari: Big action by ACB in Dhamtari! Raid also at the house of steel businessman
ACB-EOW Raid in Dhamtari | Image Source | IBC24
- धमतरी में ACB की छापेमार कार्रवाई
- दुर्ग के स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल के दामाद के घर पहुंची टीम
- 2 गाड़ियों में सवार होकर पहुंची टीम
धमतरी: ACB-EOW Raid in Dhamtari: राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार सुबह धमतरी में छापेमार कार्रवाई की। यह छापा दुर्ग के जाने-माने स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल के दामाद के घर पर मारा गया।
ACB-EOW Raid in Dhamtari: मिली जानकारी के अनुसार ACB की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर सुबह-सुबह धमतरी पहुंची और सीधे संबंधित व्यक्ति के घर पर दबिश दी। इस टीम में एक डीएसपी रैंक के अधिकारी के साथ-साथ महिला अधिकारी भी शामिल थीं।
ACB-EOW Raid in Dhamtari: टीम ने घर के भीतर दाखिल होते ही दस्तावेजों की छानबीन शुरू कर दी है। सुबह से ही छापेमार कार्रवाई जारी है और अधिकारी हर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की बारीकी से जांच कर रहे हैं। हालांकि अब तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि छापेमार कार्रवाई के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है।

Facebook



