Bilaspur Chain Snatching: कुरियर बॉय बनकर आया लुटेरा! महावीर नगर में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला से चेन लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद

महावीर नगर में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला से चेन लूट...Bilaspur Chain Snatching: Robber came disguised as a courier boy! Chain snatched from

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 10:40 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 10:40 AM IST

Bilaspur Chain Snatching | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के महावीर नगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग,
  • स्कूटी सवार युवक ने दिया वारदात को अंजाम महावीर नगर की घटना,
  • आरोपी कुरियर बॉय बनकर पहुंचा, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात,

बिलासपुर: Bilaspur Chain Snatching: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। स्कूटी सवार एक युवक ने खुद को कुरियर बॉय बताकर पहले बुजुर्ग महिला से संपर्क किया और फिर मौका पाकर उनकी सोने की चेन झपटकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है जिसकी मदद से पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है।

Read More : SRH Vs LSG Highlights: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुआ लखनऊ, SRH ने 6 विकेट से मात देकर छीना टिकट 

Bilaspur Chain Snatching: जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक स्कूटी सवार युवक महावीर नगर स्थित एक घर के सामने रुका और वहां रहने वाली बुजुर्ग महिला से कुरियर डिलीवरी के बहाने बात करने लगा। जैसे ही महिला बाहर आई युवक ने झटपट उनके गले से सोने की चेन छीन ली और तेजी से स्कूटी में सवार होकर भाग निकला।

Read More : Minister Vijay Shah Latest News: मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में SIT का गठन, ये 3 अफसर करेंगे जांच, PHQ ने जारी किया आदेश 

Bilaspur Chain Snatching: घटना के तुरंत बाद परिजनों ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों और संभावित रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

बिलासपुर चेन स्नेचिंग की घटना कब और कहाँ हुई?

बिलासपुर चेन स्नेचिंग की घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे महावीर नगर, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई।

बिलासपुर चेन स्नेचिंग का आरोपी कौन है?

बिलासपुर चेन स्नेचिंग का आरोपी अभी अज्ञात है, लेकिन उसका चेहरा CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

बिलासपुर चेन स्नेचिंग की शिकायत किस थाने में दर्ज की गई है?

बिलासपुर चेन स्नेचिंग की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज की गई है।

बिलासपुर चेन स्नेचिंग मामले में क्या सबूत मिले हैं?

इस मामले में सबसे अहम सबूत घर के बाहर लगा CCTV फुटेज है जिसमें आरोपी की तस्वीर और स्कूटी कैद हुई है।

बिलासपुर चेन स्नेचिंग से कैसे बचा जा सकता है?

बिलासपुर चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं से बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति से सतर्कता से बात करें, घर के बाहर CCTV कैमरे लगवाएं और यदि कोई व्यक्ति खुद को डिलीवरी बॉय बताए तो पहचान पत्र अवश्य मांगे।