Bhojraj Nag News : अधिकारियों के नाम से नींबू कांटेंगे छत्तीसगढ़ के ये सांसद! जिले के लापरवाह अफसरों को दी चेतावनी, देखें ये वीडियो

धमतरी जिले के भाजपा कार्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांकेर सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों के फोन न उठाने पर नींबू काटने की धमकी दी। उनका यह मज़ाकिया अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पत्रकारों व कार्यकर्ताओं के बीच हंसी का कारण बना

Bhojraj Nag News : अधिकारियों के नाम से नींबू कांटेंगे छत्तीसगढ़ के ये सांसद! जिले के लापरवाह अफसरों को दी चेतावनी, देखें ये वीडियो

Bhojraj Nag News / Image Source : IBC24

Modified Date: November 13, 2025 / 11:59 pm IST
Published Date: November 13, 2025 11:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा कार्यालय में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों को नींबू काटने की धमकी दी।
  • उनका यह मज़ाकिया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
  • सांसद को बस्तर में ‘बैगा सांसद’ के नाम से जाना जाता है।

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले में भाजपा कार्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांकेर सांसद भोजराज नाग ने एक बार फिर अधिकारियों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी फोन नहीं उठाते उनका नाम बताओ, उनके नाम से नींबू काटूंगा। अब यह बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है

Bhojraj Nag News दरअसल, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर धमतरी जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रेस वार्ता रखी गई थी। यहां कांकेर सांसद भोजराज नाग ने बिरसा मुंडा के योगदान पर बात की। पत्रकारों ने जब जिले के अधिकारियों की कार्यशैली और उनकी उदासीनता को लेकर सवाल पूछा तब सांसद भोजराज नाग का अंदाज़ बिल्कुल अलग नज़र आया। सांसद भोजराज नाग ने कहा कि जो अधिकारी फोन नहीं उठाते, उनके नाम बताओ, उनके नाम से नींबू काटूंगा! सांसद भोजराज नाग का यह बयान सुनकर वहां मौजूद पत्रकार और कार्यकर्ता दोनों ही हंस पड़े, लेकिन अब यही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर बयान हुआ तेज़ी से वायरल

Bhojraj Nag News बता दें कि भोजराज नाग को बस्तर इलाके में बैगा सांसद के नाम से जाना जाता है। उनके इस बयान को लोग मज़ाकिया अंदाज़ में देख रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब भोजराज नाग अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले भी वे बस्तर के कई मंचों से अपने सहज और लोक शैली वाले बयानों के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें बैगा सांसद के नाम से पुकारते हैं। राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहा है कि क्या इस तरह का बयान जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच संबंधों पर हल्का व्यंग्य नहीं है? भोजराज नाग का यह बयान चाहे मज़ाक में दिया गया हो या नाराज़गी में, लेकिन इतना तय है कि अब यह बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है… और ‘बैगा सांसद’ का यह अंदाज़ चर्चा का विषय बन चुका

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।