Changai Sabha: टिकरापारा में चंगाई सभा पर बवाल! धर्मांतरण के आरोप लगाकर हिंदू जागरण मंच ने मचाया हंगामा, नारेबाज़ी के बीच पुलिस ने बंद करवाई सभा

टिकरापारा में चंगाई सभा पर बवाल! धर्मांतरण के आरोप लगाकर हिंदू जागरण मंच ने मचाया हंगामा...Changai Sabha: Chaos at Changai Sabha in Tikrapara

Changai Sabha: टिकरापारा में चंगाई सभा पर बवाल! धर्मांतरण के आरोप लगाकर हिंदू जागरण मंच ने मचाया हंगामा, नारेबाज़ी के बीच पुलिस ने बंद करवाई सभा

Changai Sabha | Image Source | IBC24

Modified Date: June 29, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: June 29, 2025 4:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी- चंगाई सभा को लेकर बवाल,
  • हिंदू जागरण मंच ने लगाया धर्मांतरण का आरोप,
  • हंगामे के बाद चंगाई सभा बंद,

धमतरी: Changai Sabha: टिकरापारा क्षेत्र में रविवार को एक निजी रेजिडेंस में चल रही चंगाई सभा को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सभा का विरोध करते हुए इसे धर्मांतरण की साजिश करार दिया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी की और मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सभा को तत्काल बंद करने की मांग की।

Read More : Nag Nagin Viral Video: छत्तीसगढ़ के इस गांव में एक ही घर से निकले 35 नाग नागिन, दहशत के बीच जयकारों की गूंज, नागलोक जैसी तस्वीरें वायरल

Changai Sabha: मामला बढ़ता देख तहसीलदार और सिटी कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए किसी भी तरह के टकराव से बचने की अपील की। प्रशासन की के बाद सभा को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया जिससे इलाके का माहौल शांत हुआ। हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि टिकरापारा के अलावा सोरिद और शहर के अन्य तीन-चार इलाकों में भी एक धर्म विशेष द्वारा इस प्रकार की चंगाई सभाओं के माध्यम से भोले-भाले लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

 ⁠

Read More : अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला, सीधे भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर

Changai Sabha: हिंदू जागरण मंच ने मांग की है कि ऐसे आयोजनों पर सख्ती से रोक लगाई जाए और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक अशांति या कानून व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।