Changai Sabha: टिकरापारा में चंगाई सभा पर बवाल! धर्मांतरण के आरोप लगाकर हिंदू जागरण मंच ने मचाया हंगामा, नारेबाज़ी के बीच पुलिस ने बंद करवाई सभा
टिकरापारा में चंगाई सभा पर बवाल! धर्मांतरण के आरोप लगाकर हिंदू जागरण मंच ने मचाया हंगामा...Changai Sabha: Chaos at Changai Sabha in Tikrapara
Changai Sabha | Image Source | IBC24
- धमतरी- चंगाई सभा को लेकर बवाल,
- हिंदू जागरण मंच ने लगाया धर्मांतरण का आरोप,
- हंगामे के बाद चंगाई सभा बंद,
धमतरी: Changai Sabha: टिकरापारा क्षेत्र में रविवार को एक निजी रेजिडेंस में चल रही चंगाई सभा को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सभा का विरोध करते हुए इसे धर्मांतरण की साजिश करार दिया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी की और मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सभा को तत्काल बंद करने की मांग की।
Changai Sabha: मामला बढ़ता देख तहसीलदार और सिटी कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए किसी भी तरह के टकराव से बचने की अपील की। प्रशासन की के बाद सभा को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया जिससे इलाके का माहौल शांत हुआ। हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि टिकरापारा के अलावा सोरिद और शहर के अन्य तीन-चार इलाकों में भी एक धर्म विशेष द्वारा इस प्रकार की चंगाई सभाओं के माध्यम से भोले-भाले लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
Read More : अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला, सीधे भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर
Changai Sabha: हिंदू जागरण मंच ने मांग की है कि ऐसे आयोजनों पर सख्ती से रोक लगाई जाए और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक अशांति या कानून व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है।

Facebook



